Loading...
अभी-अभी:

अब बीजेपी हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी : मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

Apr 14, 2019

नवीन मिश्रा : सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल के पक्ष में वोट मांगा और चुनावी सभा को संबोधित किया। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल और आदिवासी विभाग के मंत्री मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुखिया ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब प्रदेश लगभग 100 दिन पहले हमें सौपा तो प्रदेश किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर एक था, रेप के मामले में नंबर एक था, और बेरोजगारों के मामले में देश में नंबर वन था सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के लिए जब मैं परिवहन मंत्री था उसी दौरान दिया था लेकिन ठेकेदारों के माध्यम से जो कमीशन और भ्रष्टाचार था इसमें भी विवाद होता रहा कमीशन के विवाद में ही सड़क नहीं बन पाई लेकिन अब इसमें हम लगातार काम कर रहे हैं सीधी सिंगरौली सड़क के लिए आचार संहिता के बाद भी घोषणा की कि जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी सीधी सिंगरौली जोड़ने वाली सड़क को तुरंत बनवाने का प्रयास करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे  यह बता देगी इनकी पार्टी में एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हो तो।