Loading...
अभी-अभी:

बैतुल में 45 वर्षीय महिला को कोबरा ने काटा, कोबरा को बोतल में बंद कर परिजन पहुंचे अस्पताल

image

Jul 14, 2019

युवराज गौर : बैतुल में जिला चिकित्सालय में एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  जान साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उम्मरबेरा गांव में रहने वाली 45 वर्षीय कम्बी बाई के पैर में कोबरा सांप ने काट लिया। घबराए परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये और साथ में कोबरा को भी बोतल में कैद कर जिला अस्पताल पहुंच गए। महिला का उपचार तो डॉक्टरों ने कर दिया लेकिन परिजन रात भर कोबरा को लिए जिला अस्पताल में बैठे रहे।

बोतल में बंद कोबरा बना कौतूहल का विषय
बोतल में बंद कोबरा स्टाफ और लोगों के लिए कौतूहल बना रहा। इस मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी देखने को मिली। किसी ने भी इस वाकये को गंभीरता से नही लिया। अगर ये खरनाक सांप किसी तरह बोतल से बाहर आ जाता तो अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत क्या होती इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।