Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ की धरोहर नदी अब विलुप्त ​होने की कगार पर...

image

Jul 14, 2019

अभिषेक सेमर : छत्तीसगढ़ की धरोहर नदी, नाले, तालाब और कुंए अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। यही कारण है की अब इन धरोहरों की गिनती उंगलियों पर होने लगी है। यह ताजा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर में सामने आया है। जहां खपरी स्थित मां नर्मदा नदी सालों से प्रगाटरूप से प्रवाह पर होती है,लेकिन मुख्य सड़क के किनारे ही ना जाने किस भू-माफिया की नजर इस नदी पर पड़ गई है कि उसने राजस्व विभाग के अधिकारी व पटवारी के साथ मिली भगत कर इस नदी के पार को ही आधा काट दिया है और उसे तकरीबन 20 फीट ऊंचा पाट कर पक्का निर्माण कर लिया है।

अविरल नदी विलुप्त होने की कगार पर
इस मामले में हैरान करने वाली बा यह है कि इस सड़क से हर रोज तमाम आला अधिकारी नेता, जनप्रतिनिधि और समाज सेवक गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी इस जीवनदायिनी नदी पर हो रहे अन्याय और दायरे में हो रही कटौती की चिंता ना करते हुए ना जाने क्यों इस अविरल नदी को विलुप्त की कगार पर ढकेल रहे है, या यूं कहें कि इस रसूखदार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का राजनीतिक संरक्षण या राजस्व अमला सहयोग दे रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी के मुताबिक
बहरहाल इस मामले में कोटा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि, यह गंभीर मामला है इसके लिए तखतपुर तहसीलदार और पटवारी को तलब कर खपरी नर्मदा नदी के मौके की जांच रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर की जाएगी।