Loading...
अभी-अभी:

सुर्खियों में फिर आये कोतमा विधायक, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दी आंदोलन की चेतावनी

image

Nov 28, 2019

महेश कुमार : अनूपपुर के कोतमा विधायक सुनील सराफ सुर्खियों में आये दिन रहते हैं। सुनील सराफ ने पुलिस अधीक्षक अनुपपुर को पत्र लिखकर खुली चेतावनी दी है कि विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत कबाड़ गिरोह सक्रिय हैं। जुआ, सट्टा चल रहा है। हाईवे में ट्रकों से डीजल चोर गिरोह सक्रिय है। बिजली विभाग की हाई टेंशन तार चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है।  

कानूनी व्यवस्था पर उठाये सवाल
कोतमा पुलिस और बिजुरी की पुलिस कई संगीन मामलों में अपराधियों के साथ सांठ गांठ कर अपराध को बढ़ावा दे रही है। अन्य कई मामलों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है जो विधायक सुनील सराफ को नागवार है। इसलिए उन्होंने पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। विधायक ने पत्र पर आरोप लगाएं हैं कि कोतमा पुलिस भ्रष्ट आचरण पर उतारू हो चुकी है जिसके तारतम्य में कॉंग्रेस के विधायक सुनिल सराफ ने पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भरा पत्र लिखकर पुलिस प्रशाशन के करतूतों से तंग आकर आर -पार की लड़ाई करने का मन बना चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम 
बता दें कि, विधायक सुनील सराफ ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा को दिया है।  कार्यवाही न होने पर काँग्रेसी समर्थकों के साथ स्वयं सड़क पर उतर कर आंदोलन कर देंगें जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।