Oct 22, 2025
लाड़ली बहना योजना बम्पर अपडेट: 250 रुपये नहीं, अब हर माह 1500 रुपये खाते में !
भोपाल, 22 अक्टूबर 2025: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव ने भाईदूज पर बड़ा तोहफा घोषित किया है। योजना की मासिक राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये की गई। भाईदूज पर अलग 250 रुपये नहीं आएंगे, बल्कि नवंबर से 1500 रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे। सीएम हाउस में 23 अक्टूबर को राज्यस्तरीय भाईदूज कार्यक्रम होगा।
भाईदूज पर बड़ा बदलाव: 250 रुपये की जगह नवंबर से 1500 रुपये
लाड़ली बहना योजना में सबसे बड़ा अपडेट आ गया है। सीएम मोहन यादव ने घोषणा की थी कि भाईदूज पर 1500 रुपये का तोहफा मिलेगा। लेकिन अब स्पष्ट हो गया कि भाईदूज (23 अक्टूबर) पर अलग से 250 रुपये नहीं जमा होंगे। इसके बजाय, नवंबर से मासिक राशि 1500 रुपये हो जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अगर भाईदूज पर 250 रुपये दिए जाते तो अगले माह 1250 मिलते, जो उचित नहीं। इसलिए एकमुश्त 1500 रुपये नवंबर से शुरू।" यह तोहफा भाईदूज का ही रहेगा।
सीएम हाउस में भाईदूज का धूमधड़ाका, तैयारियां जोरों पर
गुरुवार 23 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों के साथ भाईदूज मनाएंगे। सीएम हाउस में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और राज्यमंत्री कृष्णा गौर तैयारियों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। आज गोवर्धन पूजा और कल दीपावली के पांचवें दिन भाईदूज का त्योहार धूम से मनाया जाएगा।
कब आएंगे 1500 रुपये? पूरी डिटेल
लाड़ली बहना योजना की नई राशि 10-15 नवंबर को 1.26 करोड़ पात्र महिलाओं के खातों में जमा होगी। पहले हर माह 10-15 तारीख को 1250 रुपये आते थे। अब बढ़ी राशि से महिलाओं को राहत मिलेगी। डिजिटल अपडेट्स के लिए बने रहें।