Oct 22, 2025
अमित शाह का 61वां जन्मदिन: CM मोहन यादव, हेमंत खंडेलवाल समेत BJP दिग्गजों ने दी बधाई
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 61 वर्ष के हो गए। 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में जन्मे शाह को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के BJP नेता, विशेषकर CM डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जन्म और राजनीतिक यात्रा
अमित शाह का जन्म गुजरात के महसाणा में एक व्यापारी परिवार में हुआ। RSS से जुड़ाव के बाद वे BJP के प्रमुख रणनीतिकार बने। 2014 से केंद्र में गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा, CAA और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन जैसे ऐतिहासिक फैसलों के लिए विख्यात हैं। सहकारिता मंत्री के नाते किसान कल्याण पर जोर। उनकी कुशल संगठन क्षमता ने BJP को मजबूत बनाया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की बधाई
CM डॉ. मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर लिखा, "राष्ट्र की सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याण के प्रति आपका अटूट समर्पण प्रेरणादायक है। आदरणीय अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना।" उन्होंने शाह के योगदान की सराहना की।
BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का संदेश
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने X पर लिखा, "कुशल संगठक, श्रेष्ठ रणनीतिकार, भारत के यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से आपके आरोग्यपूर्ण, सुयशपूर्ण एवं सुदीर्घ जीवन की कामना।" अन्य BJP नेता जैसे कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर ने भी बधाई दी।
देशभर से बधाई का सैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत BJP के शीर्ष नेताओं ने शाह को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर #AmitShahBirthday ट्रेंड कर रहा है। मध्य प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। शाह का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता और सेवा का प्रतीक बन गया।