Loading...
अभी-अभी:

ताप्ती नदी पर नही रुक रहा रेत का अवैध खनन, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

image

Sep 29, 2018

राजेश निम्भोरकर - बता दें कि बुरहानपुर की ताप्ती नदी से अवैध रेत खनन का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। नदी के राजघाट, नागझिरी, छत्री बोहडला, हथनुर, नाचनखेड़ा, दरियापुर, सतियाराघाट,सिरसोदा, नेपानगर, बसाड़ जैसे कई घाट है जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो घनमीटर रेत रोजाना अवैध रूप से खनन कर सप्लाय हो रही है।

दरअसल एनजीटी के द्वारा रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके ताप्ती नदी से बेरोक टोक खनन जारी है। जवाबदार विभाग के द्वारा भी कोई कार्यवाही नही किया जाना विभाग की नीयत को प्रदर्शित करता है। बुरहानपुर एसडीएम के द्वारा जरूर कुछ कार्यवाहियां की गई है पर इन कार्यवाहियों का खनन माफियाओं पर कोई ख़ौफ़ नही दिखाई दे रहा। 

वर्षा ऋतु मछलियों के प्रजनन का का समय होता है यही कारण है कि प्रति वर्ष एनजीटी के द्वारा वर्षा काल मे रेत खनन पर रोक लगाती है। अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन अवैध रेत खनन पर अंकुश लगा पाता है या रेत माफिया यूं ही माँ ताप्ती का आँचल को छलनी करते रहेगे।