Nov 24, 2025
आत्मनिर्भर पंचायतों की नई उड़ान: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुरू की 3 दिवसीय कार्यशाला और वाटरशेड महोत्सव
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांवों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के महाअभियान की शुरुआत की। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसी अवसर पर एक क्लिक से पूरे प्रदेश में “वाटरशेड महोत्सव” भी शुरू हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और राज्य मंत्री राधा सिंह लोधी उपस्थित रहीं।
सरपंचों को मिली 25 लाख तक की खुली ताकत
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब सरपंचों को 25 लाख रुपये तक के काम बिना किसी ऊपरी अनुमति के करने का पूरा अधिकार है। इससे गांव के छोटे-बड़े काम तुरंत होंगे और विकास में तेजी आएगी।
तीन दिन तक चलेगा गाँवों का महामंथन
सीएम ने कहा, “भोपाल में बैठकर तीन दिन गहराई से चर्चा होगी। हर समस्या का समाधान निकलेगा। सरकार खुद आपके पास आई है।” हजारों पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी इस कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं।
जल संरक्षण का नया उत्सव शुरू
वाटरशेड महोत्सव के शुभारंभ पर डॉ. यादव ने कहा कि नई तकनीक से तालाब, चेकडैम और जल संचयन के काम तेजी से हो रहे हैं। यह महोत्सव पूरे प्रदेश में पानी बचाने की नई क्रांति लाएगा।
पंचायतें बनेंगी असली विकास की धुरी
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह कार्यशाला केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में हर पंचायत आत्मनिर्भर, समृद्ध और स्मार्ट बनेगी।
गांवों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी
डॉ. यादव ने कहा कि गांव हमारी जड़ें हैं। जब पंचायतें मजबूत होंगी, तब मध्यप्रदेश सचमुच विकसित राज्य बनेगा। यह कार्यशाला उसी स्वर्णिम भविष्य की पहली सीढ़ी है।







