Aug 3, 2025
मध्य प्रदेश को मिली नई रेल सौगात: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस का शुभारंभ
मध्य प्रदेश को रेल कनेक्टिविटी में नई सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उज्जैन से वर्चुअल रूप से जुड़े सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री की तारीफ की। इन ट्रेनों से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को लाभ होगा।
रेल कनेक्टिविटी से नए अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और रीवा-पुणे एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश का दो राज्यों से सीधा जुड़ाव होगा। यह ट्रेनें बघेलखंड के रीवा में टाइगर सफारी और मां शारदा देवी के दर्शन को सुलभ बनाएंगी। जबलपुर और भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। सीएम ने भारतीय रेलवे की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रिफिकेशन और नए ट्रैक बिछाने में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
रेलवे का आधुनिकीकरण और पीएम का विजन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे से भावनात्मक जुड़ाव है। उनकी सरकार ने रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 34 हजार किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए गए, और 1300 स्टेशनों का नव निर्माण हो रहा है। वंदेभारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें कम किराये में बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन भी जल्द शुरू होगी, जो मात्र 2 घंटे 13 मिनट में सफर पूरा करेगी।