Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के चलते एक निजी अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाने का निर्णय

image

Mar 31, 2020

मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित एक निजी अस्पताल की सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके एक पूरे फ्लोर को ही स्पेशल वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। हॉस्पिटल की वेंटिलेटर सुविधा सहित तीन डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ यहां उपलब्ध रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आईसीयू वेंटिलेटर सुविधा को आवश्यक परिस्थितियों में उपचार के लिए रखा गया है। इसके लिए यहां का सेकंड फ्लोर भी अधिग्रहित किया गया है।

इसके अलावा आईसीयू इंटेंसिविस्ट डॉ. विनोद बाथरा, डॉ. रोहित सोमानी, डॉ. दिनेश पाटीदार भी यहां पदस्थ रहेगें। वहीं नर्सिंग स्टाफ सुनील चौहान, दीपक पाटीदार, अंकिता वैद्य भी हॉस्पिटल की ओर से ही प्रशासन को सेवाएं देंगे। कोरोना वायरस महामारी में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक पूरा फ्लोर उपचार के लिए उपलब्ध कराया है।