Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए अस्थाई जेल

image

Mar 31, 2020

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगाए गए कर्फ्यू एवं लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए अस्थाई जेल बनायी जाएगी। जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह अढायच ने आज बताया कि सिवनी जिले में विभिन्न क्षेत्रों से कतिपय नागरिकों के द्वारा कर्फ्यू, लाकडाउन के प्रभावशील आदेश का उल्लंघन कर, घर से बाहर निकलने के मामले परिलक्षित हो रहे हैं।

ऐसे लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाने की आशंका के मद्देनजर उनके विरुद्ध विधिसंगत प्रकरण कायम कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुराने कन्या महाविद्यालय ग्राम बींझावाड़ा स्थित भवन को अस्थाई जेल घोषित किया गया है। जहां पर कर्फ्यू, लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों को रखा जाएगा। इस संबंध में आज आदेश जारी किए गए है।