Loading...
अभी-अभी:

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आज सामूहिक अवकाश पर, सातवें वेतनमान की कर रहे हैं मांग

image

Jul 17, 2019

विनांद शर्मा : मध्य प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजो की तरह ग्वालियर में भी गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डाक्टर सातवां वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर आज सामूहिक अवकाश पर रहे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर और जबलपुर सहित सात नए मेडिकल कॉलेज रतलाम, विदिशा, दतिया, खंडवा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और शहडोल के मेडिकल कॉलेजों के टीचर्स सातवां वेतनमान की मांग कर रहे हैं। 

नया वेतनमान नई सुविधाएं प्रदान करने के वचन पर अड़े
दरअसल साल 2018 में मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन मांगों को लेकर चर्चा की थी। लेकिन निराकरण नहीं हो पाया था। 26 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री का घेराव भी किया गया था। ग्वालियर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल का कहना है, कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में जारी वचन पत्र 2018 में नया वेतनमान देने और सुविधाएं देने का वचन दिया गया है। हम चाहते हैं कि सरकार नया वेतनमान नई सुविधाएं प्रदान करने का वचन पूरा करें। 

हड़ताल के कारण मरीज परेशान
आज अवकाश के दौरान किसी तरह का कोई काम नही किया और जयारोग्य अस्पताल परिसर में टैंट लगाकर धरना भी दिया। वरिष्ठ चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीज भी परेशान नजर आ रहे थे  


ये है मांगे .................

1-सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए।

2-मेडिकल रिएंबर्समेंट का लाभ दिया जाए।

3-मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए।

4-कार्य के घंटे निर्धारित हों।

5-गे्रच्युटी का लाभ दिया जाए।

6-2004 में लागू पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए।