Loading...
अभी-अभी:

रायसेन बस हादसा : मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लिया घटनास्थल का जायजा कहा, मृतकों के परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता

image

Oct 3, 2019

इलयास खान : बीती देर रात दरगाह शरीफ के पास रीछन नदी में हुए बस हादसे के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतकों और घायलों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी और घायलों को हर संभव इलाज कराया जाएगा।

आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी राशि
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आगे कहा कि कलेक्टर द्वारा मृतकों और घायलों को ब्लड बैंक से 10-10 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जा रही है। वहीं डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने इस हादसे के बारे जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही। 

सड़क अनियमितता के मामले में बचते नजर आए मंत्री जी..
वहीं डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सड़क अनियमितता के मामले में बचते नजर आए। उन्होंने भोपाल रायसेन निर्माणाधीन सड़क के बारे में बताया कि पुलिया जो क्षतिग्रस्त हो रही हैं इसमें जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डॉ प्रभु राम चौधरी जिला अस्पताल घायलों को देखने के लिए रवाना हो गए।