Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुर : पटवारियों की मांग, अपने बयान के लिए माफी मांगे जीतू पटवारी

image

Oct 3, 2019

संतोष राजपूत : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में मंच से कहा था कि कलेक्टर साहब आपके 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं। इन पर आप लगाम कसिए। उक्त बयान के बाद समूचे प्रदेश में पटवारी संघठन सक्रिय होकर उक्त बयान की निंदा करते हुए कह रहे हैं कि सरकार किसानों को मुआवजा देना ही नही चाहती है इसलिए अनाप शनाप बयान देकर प्लानिंग के साथ मुआवजा देने में आनाकानी कर रहे हैं।  

उक्त आंदोलन को लेकर शुजालपुर के पटवारी लामबंद हो गए हैं। पटवारियों ने एकजुट होकर मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारी संघ के सदस्य बयान को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की साथ ही अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भी कहा सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा करें। शुजालपुर के समस्त पटवारियों ने अपने बस्ते तहसील कार्यालय पहुंच कर जमा किये। पटवारियों ने मंत्रीजी से बयान पर माफी मांगने को कहा है। अब देखना होगा की मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी व पूर्व विवादित मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयान पर पटवारियों से माफी मांगते हैं या नहीं।