Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने किया तब्लीगी इज्तिमा स्थल का निरीक्षण

image

Nov 23, 2016

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को तब्लीगी इज्तिमा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। सीएम चौहान ने ईटखेड़ी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि समाज के कार्यक्रमों में सरकार द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है, ताकि आयोजन की व्यवस्थाएं बेहतर हों। उन्होंने आयोजन स्थल पर किये गये परिवहन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता, चिकित्सा, निवास और सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि इज्तिमा में आने वाले जमातों का आगमन शुरू हो गया है। आयोजन स्थल पर 600 स्थाई शौचालय हैं। आयोजन स्थल पर माचिस एवं बीड़ी रखना पूरी तौर पर प्रतिबंधित रहेगा। चौहान ने कहा कि तब्लीगी इज्तिमा दुनिया में अपनी तरह का धार्मिक आयोजन है। इसमें अमन-चैन, एकता, भाईचारे और सबके कल्याण के भाव से लाखों लोग एक साथ भोपाल में एकत्रित होते हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 26, 27 और 28 तारीख को इज्तिमा का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस योगेश चौधरी, कलेक्टर निशांत वरवड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।