Jan 13, 2017
भोपाल। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार सुबह 10 बजे से आनन्दम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भोपाल में यह कार्यक्रम स्थानीय टी.टी.नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में देखने के लिए जिला मुख्यालयों पर एलईडी लगाकर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
समाज में एक-दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बोध को जागृत करने के लिये प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आनन्दम केन्द्र की व्यवस्था की जा रही हैं। आनन्दम कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीब व जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जायेगी । आनन्दम केन्द्रों में ये वस्तुएं समाज के सम्पन्न व सक्षम लोगों द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी । इन आनन्दम केन्द्रों में जाकर सम्पन्न लोग उन वस्तुओं को रख सकेंगे जो कि उनके घरों में अनुपयोगी है, लेकिन गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अत्यंत उपयोगी है । इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों की ऐसी अनुपयोगी वस्तुएं जो कि कमजोर वर्ग के अन्य लोगों के उपयोग में आ सकती है, उन्हें अपने निकटतम आनंदम केन्द्र में जमा करायें।