Loading...
अभी-अभी:

युवा मतदाता जागरूकता रैली 16 जनवरी को निकलेगी

image

Jan 13, 2017

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आगामी 16 जनवरी को युवा मतदाता उत्सव का आयोजन टी.टी.नगर स्टेडियम में सुबह 10 बजे से किया गया है । इस कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को मतदान संबंधी शपथ दिलाई जायेगी । इसके अलावा मतदाता जागरूकता के संबंध में एक साइकिल रैली एवं पैदल रैली भी आयोजित की गई है । डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि इस दौरान सुबह 10:30 बजे से रोशनपुरा चौराहे से अपेक्स बैंक चौराहे तक मानव श्रंखला का आयोजन भी किया गया है ।

डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व साफ सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर निगम भोपाल को सौंपा गया है । पैदल रैली के आयोजन की व्यवस्था का दायित्व जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को सौंपा गया है । साइकिल रैली आयोजन की व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है ।