Loading...
अभी-अभी:

MP : लाडली बहनों को लेकर घोषणा पर घोषणा कर रहे है मुख्यमंत्री मोहन यादव , अब जल्द ही ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने जा रही है सरकार

image

Aug 12, 2024

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहनों को लेकर घोषणा पर घोषणा कर रहे है. पहले मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 15वीं किश्त डाली. जिसमें राखी को देखते हुए 250 रुपय ज्यादा डाले गये. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक औऱ घोषणा लाडली बहनों को लेकर कर दी है.

 मुख्यमंत्री का कहना है की लाडली बहनों को अभी 1250 रुपय मिल रहे है. आने वाले वक्त में हम बहनों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाने को लेकर सोच रहे है. रेडीमेड गारमेंट्स में लाडली बहना को  10 से 15,000 महीना दिलवाने की दिशा में सोच रहे है.  

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टीकमगढ़ मे कहा की लाडली बहनों को रेडीमेड गारमेंट्स में ट्रेनिंग दिलाने की योजना भी सरकार बना रही है. इस योजना की वजह से लाडली बहनों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. इस योजना के बाद लाडली बहने 10 से 15,000 रुपय महीना कमा सकेंगी.

 

लाडली बहनो को अभी मिल रहे 1250 रुपय

विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरु की थी. बीजेपी ने उस वक्त लाडली बहनों के खाते में 1,000 रुपय डालकर इस योजना की शिरुआत की थी. बीजेपी ने अपने संक्लप पत्र में इस राशी को धीरे-धीरे 3,000 करने की भी बात कही थी. फिलहाल लाडली बहनों को 1250 रुपय ही मिल रहे है. इस योजना की वजह से विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बहुत ज्यादा फायदा मिला था.

Report By:
Devashish Upadhyay.