Loading...
अभी-अभी:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक पूरी हुई , उमर अब्दुला के नाम पर लगी मोहर , जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे

image

Oct 10, 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक दल की बैठक आज  पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई, जिसमें पार्टी नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. बैठक में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. श्रीगुफवारा बिजबेहरा से निर्वाचित विधायक बशीर वीरी ने यह जानकारी दी. वहीं, एक अन्य नेता सलमान सागर ने कहा कि यह हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण था, जब हमने उमर अब्दुल्ला को सीएम पद के लिए नामित किया. 

बैठक से पहले कुछ नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. तनवीर सादिक ने कहा कि हम अपने वादे पर कायम हैं. जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत और जीवंत नेतृत्व की जरूरत है और मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला से बेहतर कोई नहीं हो सकता. हसनैन मसूदी ने कहा कि सरकार बनते ही हम 370 घंटे हटाने पर काम करेंगे. हम उन सभी वादों को पूरा करेंगे जो एनसी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किये थे.

फारूक अहमद शाह ने कहा कि लोगों ने एनसी पर भरोसा किया है. हम हमेशा अपने नेताओं की अनुशंसा पर कायम रहेंगे. जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत और प्रभावी सरकार की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि एनसी अनुच्छेद 370 को हटाने और अगस्त 2019 में छीने गए अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेगी.

जावेद अहमद बेग ने कहा कि लोगों ने एनसी पर भरोसा किया है, हम युवाओं को रोजगार दिलाने पर काम करेंगे. हम उन मुद्दों पर गौर करेंगे जो अनुच्छेद 370 हटने के बाद अनसुलझे रह गए हैं.

सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने उनके खिलाफ वोट देकर बीजेपी के 2019 के फैसले को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के हर पहलू की उपेक्षा की है और जनता ने उन्हें वोटों से हराकर इसका जवाब दिया है.

शमीमा फिरदौस ने कहा कि लोगों ने एनसी पर जो विश्वास जताया है, वह मुझे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रेरित करेगा. बैठक में अल्ताफ कालू, बशीर वीरी. मुश्ताक गुरु, अर्जुन सिंह राजू, जावेद मिर्चल, सज्जाद शाहीन, सैफुल्लाह मीर और अन्य नेता भी शामिल हुए. 

Report By:
Devashish Upadhyay.