Loading...
अभी-अभी:

जब अपने पालतू कुत्ते की वजह से रतन टाटा ब्रिटेन का रॉयल अवॉर्ड लेने नहीं पहुंचे थे , हर कोई हो गया था हैरान

image

Oct 10, 2024

Ratan Tata News : भारत के मशहूर टाटा संस के चेयरपर्सन , फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट और उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. जैसे ही उनके निधन की खबर आई , वैसे ही भारत के लोगों में मायूसी फैल गई. पूरा सोशल मीडिया रतन टाटा के किस्सों से भर गया और जिससे जैसे हो सका उसने वैसे रतन टाटा को याद कर श्रद्धांजलि दी. 

रतन टाटा हमेशा से डॉग लवर रहे थे. रतन टाटा और उनके पालतू कुत्तों की कई तस्वीरे देखने को मिलती है. रतन टाटा के मन में कुत्तों को लेकर बहुत प्यार था. इतना प्यार था की उन्होने मशहूर ताज होटल के दरवाज़े आवारा कुत्तों के लिए खोल दिए थे. एक और किस्सा है जो बताता है की रतन टाटा के मन में कुत्तों को लेकर कितना प्यार था. एक बार उन्होंने उनके पालतू कुत्ते के लिए  प्रिंस चार्ल्स के साथ शाही यात्रा को ठुकरा दिया था. आइए जानते हैं उस मामले के बारे में.

मामला क्या है

बात 2018 की है. रतन टाटा की व्यावसायिक सफलता के अलावा उनके परोपकारी कार्यों की खुशबू भी दुनिया के कोने-कोने तक पहुंची थी.  ब्रिटेन के शाही परिवार ने 'ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट' के साथ मिलकर रतन टाटा को उनके परोपकारी कार्यों के लिए सम्मानित करने का फैसला किया.  उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाना था. यह सम्मान उन्हें ब्रिटेन के तत्कालीन प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स तृतीय) से मिलना था.  रतन टाटा 6 फरवरी को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए राजी हो गए, लेकिन बाद में समारोह का दिन आने पर उन्होंने ना कह दिया.

इस कारण अंतिम समय पर ना कह दें

ब्रिटेन के राजकुमार के हाथों इतना बड़ा सम्मान पाने से कौन इनकार करेगा? लेकिन रतन टाटा ने अपने प्यारे कुत्ते की वजह से ना कह दिया.  उस समय उनके पास 'टैंगो' और 'टीटो' नाम के दो कुत्ते थे, जिनमें से एक गंभीर रूप से बीमार पड़ गया.  इसलिए रतन टाटा ने इलाज के दौरान कुत्ते के साथ रहने के लिए ब्रिटिश शाही सम्मान समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया. 

रतन टाटा को मनाने की भी कोशिश हुई

हर कोई यह जानकर हैरान रह गया कि रतन टाटा ने शाही सम्मान के बजाय एक बीमार कुत्ते को प्राथमिकता दी.  समारोह में भाग लेने के लिए लंदन पहुंचे अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फोन करके रतन टाटा को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना मन नहीं बदला. 

प्रिंस चार्ल्स की प्रतिक्रिया

जब प्रिंस चार्ल्स को रतन टाटा के नहीं आने का कारण पता चला तो वह हैरान रह गए.  प्रिंस चार्ल्स ने एक वीडियो में रतन टाटा के आदर्शों की सराहना करते हुए कहा था, ' रतन टाटा एक अद्भुत व्यक्ति हैं. उनके आदर्शों के कारण ही उनका व्यवसाय इतना सफल और स्थापित है'.

जानवरों के लिए एक विशेष अस्पताल बनाया गया

रतन टाटा को न केवल पालतू जानवरों से, बल्कि आवारा कुत्तों से भी बहुत प्यार था. उनके मार्गदर्शन में जून 2024 में मुंबई के महालक्ष्मी में टाटा ट्रस्ट के लघु पशु अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया. 

Report By:
Devashish Upadhyay.