Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में सिविल एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों की मौत के बाद MP के CM Mohan Yadav ने राज्य में बेसमेंट कोचिंग सेंटरों के सर्वेक्षण के आदेश दिए

image

Jul 30, 2024

 अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम आयुक्तों को उनके अधिकार क्षेत्र में बेंसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर और धर्मशालाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किये गये है.

दिल्ली में जल-जमाव वाले कोचिंग सेंटर में तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद , राज्य सरकार ने सोमवार को नागरिक निकायों को इमारतों के बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर्स का सर्वेक्षण करने और ऐसे परिसर में सुरक्षा उपाय सुनिच्क्षित करने का निर्देश दिया है.   सीएम मोहन यादव ने ये निर्देश सोमवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मौत दुखद और दर्दनाक है.

 अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम आयुक्त को उनके अधिकार क्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों औऱ अन्य धर्मशालाओं व संस्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किये गये है.

 प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान देने और बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों में जलभराव की स्थिति में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था को बनाने के निर्देश दिए गए है. इस बीच इंदौर में सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और दावा किया कि कई केंद्र अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा बच्चों के साथ कोचिंग सेंटर चला रहे है. जानकारी के अनुसार , कुछ 4 लाख बच्चे इंदौर में रह कर सिविल एक्जाम की तैयारी कर रहे है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.