Loading...
अभी-अभी:

'कोचिंग क्लासेस अब बिजनेस बन गई हैं...' यूपीएससी छात्रों की मौत पर बोले उपराष्ट्रपति

image

Jul 29, 2024

Delhi Coaching Centre Death Case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई. यह मामला सोमवार को संसद में गूंजा. राज्यसभा में जब बहस छिड़ी तो स्पीकर जगदीप धनखड़ ने भी इस पर टिप्पणी की.

धनखड़ ने कहा कि आज कोचिंग क्लास एक व्यवसाय बन गया है. हम समाचार पत्र पढ़ते हैं तो पहले एक-दो पन्ने पर उनका विज्ञापन देखते हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके अलावा पिछले हफ्ते ही बारिश के बाद करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी. शनिवार को दिल्ली में तीन छात्रों की मौत से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी गुस्सा था. उन्होंने छात्रों की मौत के लिए दिल्ली नगर निगम, स्थानीय विधायक और निगम पार्षद तथा कोचिंग सेंटर को जिम्मेदार ठहराते हुए धरना दिया और नारेबाजी की. छात्र सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Report By:
Author
ASHI SHARMA