Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में डैमेज कंट्रोल करने में नाकामयाब भाजपा, विधायक शरद कोल ने दिखाये बगावती तेवर...

image

Nov 6, 2019

इरफान खान : शहड़ोल के ब्यौहारी विधानसभा से भाजपा विधायक शरद कोल के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति को फिर से गर्म कर दिया है। शरद ने अपने एक बयान में कहा है कि वह अपने क्षेत्र की जनता और किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों को मुआवजा मिले और क्षेत्र का विकास हो यह उनकी पहली प्राथमिकता है। हालांकि इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

शरद के बगावती तेवर
बता दें कि, बीते दिनों भाजपा के शरद जिस तरह कमलनाथ के साथ खड़े नजर आये थे। उससे यह साफ था कि वह भाजपा के लिये समर्पित नहीं है। लेकिन उनके इस बयान के बाद अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि शरद को लगातार भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा तवज्जों नहीं दी जा रही है जिसके चलते वह लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं। 

शरद को लेकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं
वहीं शरद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भाजपा से विधायक है और भाजपा के लिये समर्पित है। जिसकी वजह से यह बयान राजनीतिक गलियारों में महज चर्चा का विषय ही है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा सकता है कि शरद को लेकर भाजपा की मुश्किलें पहले भी बढ़ी थी और भाजपा मध्यप्रदेश में अब तक डैमेज कंट्रोल करनें में नाकामयाब साबित हुई है।