Mar 7, 2024
MP NEWS - ग्वालियर में महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक ही नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। लगभग 500 करोड़ की लागत से बना यह भारत का ऐसा पहला एयर टर्मिनल है जो रिकॉर्ड 16 माह में बनकर तैयार हुआ है, बल्कि पूरी तरह हेरिटेड लुक में हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर स्थापित इस टर्मिनल का उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। 2 लाख वर्गफीट में फैले इस एयरपोर्ट को अगले 100 साल की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। अक्टूबर 2022 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हवाई अड्डे के विस्तार का शिलान्यास किया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 16 जनवरी को अयोध्या से बेंगलुरू वाया दिल्ली, ग्वालियर फ्लाइट का उद्घाटन करते हुए ग्वालियर के नए टर्मिनल के काम पूरा होने की घोषणा की थी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल में ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखाई देगी। मानसिंह पैलेस, दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा, सहस्त्रबाहु मंदिर, जयविलास पैलेस, बटेश्वर, महान संगीतज्ञ स्वामी हरिदास,बैजू बावरा, तानसेन के साथ हीराग-रागिनियों की मनोहारी विशाल पेंटिंग यहां नजर आएंगी।
जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट -
450 करोड़ से हुआ विस्तार... जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम भी पूरा हो चुका है। ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही इसका भी उद्घाटन जल्द ही हो सकता है। 450 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट में एप्रान, रवने विस्तारीकण, टर्मिनल भवन और यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इस विस्तारीकरण के बाद जबलपुर का डुमना इंदौर के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा रनवे है।
रीवा, दतिया में भी बनेंगे हवाई अड्डे-
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 2014 से पहले मप्र सिर्फ देश के 13 शहरों से हवाई सेवा जुड़ा था, जो अब 31 शहरों से सीधे जुड़ गया है। इंदौर से दुबई और शारजाह के साथ 2 अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है। 2014 से पहले मप्र में हर सप्ताह सिर्फ 540 हवाई उड़ाने आती थीं, जो अब 1000 पार कर गई हैं। रीवा और दतिया में भी जल्द नये हवाई अड्डे बनेंगे। सतना में भी एक नया हवाई क्षेत्र बनाया जा रहा है। खजुराहो में एशिया का पहला हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किया गया है।