Loading...
अभी-अभी:

केरल में भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च, सिर्फ मलयाली सिनेमा दिखेगा, हर फिल्म का रेंट 75 रु.

image

Mar 7, 2024

Swaraj News -सस्ते सरकारी इंटरनेट के बाद केरल सरकार अब खुद का ओटीटी (ओवर द टॉप मीडिया सर्विस) प्लेटफॉर्म गुरुवार को लॉन्च करने जा रही है। यह देश का पहला सरकारी ओटीटी होगा। तीन साल में बने इस प्लेटफॉर्म का नाम 'सी-स्पेस' है। इसे तैयार करने वाले नेशनल अवॉर्डी और प्रख्यात फिल्म निर्माता शाजी एन. कारुन ने दैनिक भास्कर को बताया कि सी-स्पेस से राज्य की संस्कृति केरल के अलावा दुनियाभर फैले 64 लाख मलयालियों तक पहुंचेगी। इसे स्टायलियों तक कर सकेंगे। शुरुआत में इसमें नेशनल अवॉर्डी 42 फिल्में होंगी। फिल्म डायरेक्टर शंभु पुरुषोत्तम ने बताया कि सी-स्पेस 3 महीने फ्री रहेगा। इसके बाद 'पे पर व्यू यानी पीपीवी' मॉडल पर चलेगा, जिसमें हर फिल्म का रेंट 75 रु. होगा। इसमें मलयाली सिनेमा ही दिखाएंगे। कमाई फिल्म निर्माता और प्लेटफॉर्म प्रमोटरों में 50-50 बंटेगी। राज्य का संस्कृति विभाग इसे संभालेगा। प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन भी लिए जाएंगे।

इनोवेशन में हमेशा आगे...

• केरल आम लोगों के लिए नए-नए इनोवेशन में सबसे आगे है। 1970 में यहां 'केल्ट्रोन' नामक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्कीम आई। इसमें टीवी, फोन घर-घर पहुंचाए गए थे।

• अभी 1500 करोड़ का के-फोन प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें 14 हजार गरीब परिवारों को 299 रु. प्रति माह के हिसाब से 20 एमबीपीएस की स्पीड वाला सरकारी इंटरनेट मिल रहा है। इसमें 20 लाख परिवारों को जोड़ना है

देश की पहली AI टीचर केरल में लॉन्च -

तिरुवंतपुरम के केटीसीटी सरकारी स्कूल में गुरुवार को देश की पहली एआई टीचर 'आइरिस' लॉन्च हुई। इसे नीति आयोग के एटीएल प्रोजेक्ट के तहत मेकरलैब्स एजुटेक प्राइवेट लि. ने बनाया है। ये तीन भाषाओं में सभी विषय पढ़ाने में सक्षम है...

Report By:
Author
Ankit tiwari