Loading...
अभी-अभी:

MP : अब विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का रण भी तैयार , कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां भी शुरु

image

Aug 9, 2024

मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है. जिसे लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी ने भी तैयारी शुरु कर दी है. कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करना और उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा करना शुरु कर दिया है. वहीं , बीजेपी की ओर से खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव कल विजयपुर पहुंचने वाले है.  

 

कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले विजयपुर से 6 बार विधायक रहे रामनिवास रावत के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब यहां उपचुनाव होना है. इसी उपचुनाव को लेकर अब दोनो पार्टीयों ने मंथन का दौर शुरु कर दिया है. बीजेपी से रामनिवास रावत को टिकट मिलना तय है तो वहीं अब कांग्रेस को रामनिवास रावत के सामने एक मजबूत उम्मीदवार की जरुरत है. कांग्रेस के बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की इस बार माहौल रामनिवास रावत के खिलाफ है. रामनिवास रावत को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 6 बार चुनाव जिताया है. लेकिन , उन्होने अपने फायदे के लिए बीजेपी ज्वाइन कर ली है. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ वोटरों में भी उनके खिलाफ गुस्सा है.

 

कुछ वक्त पहले रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हे कैबिनेट मंत्री बना दिया था. फिलहाल रामनिवास रावत प्रदेश के वन मंत्री है. मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विजयपुर पहुंच कर चुनाव की तैयारीयों का जायजा लेने वाले है. जानकारी के अनुसार , मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विकासखण्ड विजयपुर पर आयोजित स्वसहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेशभर की लाडली बहनों के खाते में एक क्लिक से 1 करोड़ 29 लाख रुपय ट्रांसफर करेंगे

Report By:
Devashish Upadhyay.