Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में अब श्रेय लेने की सियासत शुरू, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर बीजेपी कांग्रेस में मचा घमासान

image

Jun 21, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : मध्य प्रदेश में चुनावी सिसायत खत्म होने के बाद अब श्रेय लेने की सियासत शुरू हो गयी है। ताजा मामला सूबे के ग्वालियर में नव-निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है। जिसके उद्घाटन को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तलवारें खिंच गई है। बीजेपी इसे केंद्र की सौगात बताते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उद्धाटन करने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस इसे अपने नेताओं के हाथों उद्घाटन कराना चाहती है। 

इसी कड़ी में आज ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कैथ लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि ग्वालियर को जल्द नई सौगात मिलने जा रही है लेकिन उमंग से पूछा गया कि एक सप्ताह पहले बीजेपी के सांसद विवेक शेजवलकर इस अस्पताल का निरीक्षण करवाकर अपने नेताओं से उद्घाटन कराना चाहते है तो उमंग बोले जब नई बहु शादी होकर घर आती है, तो उसका मूल घर वहीं होता है, वैसे ही ये अस्पताल मध्य प्रदेश का है। 

दरअसल ग्वालिय़र के जयारोग्य अस्पताल परिसर में केंद्र और राज्य सरकार की मदद से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। करीब 200 करोड़ की लागत वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन की तैयारियां हो गई है। ऐसे में देखना होगा इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्र सरकार के मंत्री करते है, या फिर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री।