Loading...
अभी-अभी:

MP मौसम अपडेट : पूरे राज्य में भारी बारिश , बाढ़ जैसे हालात

image

Sep 11, 2024

एमपी मौसम अपडेट: पूरे राज्य में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात; भोपाल, रायसेन सहित कई जगहों पर रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश में सबसे मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिससे बुधवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम समेत 30 से ज्यादा जिलों में पिछले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है, जो छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में मजबूत है. इसकी वजह से भारी बारिश हुई. यह अगले 24 घंटे भी सक्रिय रहेगा. 

रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोक नगर में बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.  इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी भारी बारिश की संभावना है. 

ऑरेंज अलर्ट

बुधवार को राजगढ़, दतिया, खंडवा, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बाढ़ जैसे हालात

बुधवार को कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. पता चला है कि बालाघाट के एक गांव में बारिश का पानी घुसने के कारण लोगों को गांव को खाली कराना पड़ा.

भोपाल में सुबह से ही लगातार बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोपाल और राज्य के कई अन्य इलाकों में दृश्यता कम हो गई है.  इस कारण कार चालक लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे हैं. 

अधिक बांध खोले गए

नर्मदापुरम में तवा बांध के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17 गेट, मोहनपुरा बांध के 10 गेट, हलाली बांध के 5 गेट और मड़ीखेड़ा बांध के 4 गेट खोले गए हैं. भोपाल में भारी बारिश के कारण बुधवार को कलियासोत बांध के दो, कोलार बांध के दो और भदभदा और केरवा बांध के एक-एक गेट खोले गए. पिछले 24 घंटों में यहां ढाई इंच बारिश हुई है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.