Loading...
अभी-अभी:

प्रियंका गांधी आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी , सोनिया-राहुल भी रहेंगे साथ

image

Oct 23, 2024

 उनके साथ उनकी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनके भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित होंगे. 

 कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी, जिससे उनके चुनावी करियर की शुरुआत भी हो जाएगी. 

वो अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनके भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य प्रमुख नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. 

 परिवार के साथ पहुंची प्रियंका 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ केरल पहुंचने के बाद एक स्थानीय पूर्व सैनिक के घर और क्षेत्र में एक परिवार का दौरा किया. उनकी आगमन पर दोनों का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुल्थान बाथेरी में किया. 

वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. लोकसभा के चुनावों के दौरान राहुल ने वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था. राहुल ने दोनो ही सीटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था और रायबरेली से सांसद बने रहे. जिस वजह से यहां पर उपचुनाव हो रहे है. वायनाड से पहली बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने जा रही है. इस वजह से इसे उनका चुनावी डेब्यू कहा जा रहा है. 

कुछ इस तरह होगा आज का कार्यक्रम 

अपनी नामांकन के पहले, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सुबह 11:00 बजे कलपेट्टा बस स्टैंड से एक रोड शो करेंगे. इसके बाद प्रियंका कलपेट्टा में जिला कलेक्टर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. कांग्रेस के अनुसार, प्रियंका गांधी सुबह 11:45 बजे कलपेट्टा में KWA कार्यालय के सामने गुडालई में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नव्या हरिदास और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकरी से होगा. नव्या हरिदास दो बार कोझीकोड कॉर्पोरेशन की पार्षद रह चुकी हैं. 

प्रियंका ने चुनाव जीता तो गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में

 अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीत हासिल करती हैं, तो वह गांधी परिवार की संसद में तीसरी सदस्य बन जाएंगी. इस वक्त सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद है और राहुल गांधी भी रायबरेली से सांसद है. प्रियंका गांधी की बात करे तो सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले, प्रियंका ने अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार के गढ़ को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

कब है चुनाव ? 

वायनाड में उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाला है.  इसके नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे. 

Report By:
Devashish Upadhyay.