Loading...
अभी-अभी:

MP : जब कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के पैर छूए , फिर कहा - वो महाराज है इसिलिए पैर छू कर सम्मान दिया

image

Aug 12, 2024

देश के संचार मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी के दौरे पर आये थे. अधिकारियों की मीटिंग लेने वो कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस से पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह भी वहां पर मौजूद थे. जब कैलाश कुशवाह सिंधिया के स्वागत के लिए पहुंचे तब उन्होने सिंधिया को माला पहनाई और फिर उनके पैर भी छू लिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनकी पीठ थपथपाई. कांग्रेस विधायक द्वारा किये गये इस आत्मीय स्वागत का वीडियों भी जमकर वायरल हुआ.

 वो सांसद है , महाराज भी है इसिलिए पैर छूए – कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह

जब कांग्रेस विधायक से यह सवाव पूंछा तो उन्होने कहा की वो हमारे सांसद है , महाराज भी है , इसिलिए उन्होने सिंधिया को महाराज मानते हुए उनके पैर छूकर उन्हे सम्मान दिया. हालांकि कैलाश कुशवाह ने यह साफ किया की पार्टी के स्तर पर वो कांग्रेस के साथ ही है और कमलनाथ , दिग्विजय सिंह का साथ कभी नहीं छोड़ सकते. लेकिन , क्षेत्र के विकास के लिए अगर उन्हे सिंधिया की मदद की जरुरत हो तो उनके पास भी वो जरुर जाएंगे. यह भी उन्होने मीडिया के सामने स्पष्ट कर दिया है.

 वीडियों के बाद चर्चाएं तेज़ हो गई थी

कांग्रेस विधायक ने जब सिंधिया के पैर छूए तो कई सवाल उठे. लोगो को लगा की जिस तरह विधायक जी सिंधिया जी का स्वागत करने हेतू उनके पैर छू रहे है कही वो भी तो उनके साथ बीजेपी में नहीं चले जाएंगे. लेकिन , विधायक ने यह साफ कर दिया है की वो कांग्रेस के साथ ही रहेंगे और कही नहीं जाएंगे.     

 

Report By:
Devashish Upadhyay.