Jan 9, 2017
भोपाल। कैशलेस ट्रांजेक्शन पर लगने वाला वैट एवं एंट्री टैक्स अब मध्यप्रदेश में नहीं लेगा। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने पीओएस मशीन से ट्रांजेक्शन करने पर वैट एवं एंट्री टैक्स से छूट का ऐलान किया। आपको बता दें कि पीओएस मशीन से भोपाल समेत एमपी के बड़े शहरों में ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ा है। करीब 26000 पीओएस मशीनें पूरे एमपी में इंस्टॉल की गई हैं। गांवों में भी इसका उपयोग बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की इस मंजूरी से अब एमपी में कोई भी व्यापारी या कारोबारी या संस्थाएं पीओएस मशीन खरीदेंगी तो उन्हें दो प्रतिशत एंट्री टैक्स और 14 प्रतिशत वैट से राहत मिलेगी। इस समय मप्र में तकरीबन 5 लाख पीओएस मशीन की जरूरत है। साफ है कि पीओएस मशीन को कर मुक्त उत्पादों की अनुसूची में शामिल कर दिया जाएगा।
कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
. सिहंस्थ में लगे सरकारी और ग़ैर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशिए हर कर्मचारी को मिलेंगे 5 हजार रुपए
. एमपी में पीओएस मशीनों पर नहीं लगेगा वैट व एंट्री टैक्सए पहले इन मशीनों पर लग रहा था 2 फीसदी एंट्री टैक्स और 14 फीसदी वैट
. 2017 को दीनदयाल वर्ष के रूप में मनाया जाएगाए सरकारी विज्ञापनों में दीनदयाल उपाध्याय का लोगो सरकार लगाएगीए सरकारी लाइब्रेरी में दीनदयाल की किताबें भी रखेगी
. मध्यप्रदेश विद्युत क्षेत्र की साल 2015.16 और 2016.17 की वार्षिक योजना को कैबिनेट की मंजूरी
. हॉक फोर्स में रिटायर्ड आर्मीमैन भजनलाल को सहायक सेनानी और गंगाराम को कम्पनी कमाण्डर पद पर संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव भी मंजूर
. छानबीन समिति की अनुशंसा पर तिलहन संघ के कर्मचारियों के संविलियन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी
. मप्र श्रम न्यायिक सेवा वेतनए पेंशन नियमों के पुनरीक्षण नियम 2015 का कैबिनेट में अनुमोदन
. राज्य प्रशासनिक सेवा के दो रिटायडज़् अधिकारियों की विभागीय जांच का प्रस्ताव मंजूर
. 14 जनवरी को आनंद विभाग की पहली बैठक जिला मुख्यालय में होगी
. 12 जनवरी को सभी मंत्री जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे