Loading...
अभी-अभी:

इंदौर बंद कराने पहुंची करणी सेना और पुलिस के बीच हुआ विवाद

image

Jan 25, 2018

**इंदौर**। फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पद्मावत फिल्म देश में रिलीज की गई है, लेकिन प्रदेश में विवाद को देखते हुए सिनेमा घर संचालकों ने प्रदेश के मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में फिल्म नहीं लगाई है। इंदौर के सिनेमा घरो में भी फिल्म को किसी ने नहीं खरीदा है कल हुए उग्र विरोध को देखते हुए पुलिस ने भी अब कमर कस ली है, और इंदौर के प्रमुख चौराहे सहित सिनेमा घरों के बाहर पुलिस ने कमान संभाल रखी है। **राजवाड़ा मेंं किया विरोध प्रदर्शन..**. करणी सेना ने आज भी इंदौर के राजवाड़ा पर अपना विरोध दर्ज किया, और प्रदर्शन कर नारेबाजी की हालांकि करणी सेना ने इंदौर बंद करने की कोशिश की, लेकिन व्यापारियों के पास करणी सेना बंद कराने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया पुलिस के रोके जाने के बाद करणी सेना और पुलिस के बीच विवाद भी हुआ, लेकिन पुलिस ने करणी सेना को स्पष्ट रूप से समझाईश दी की वह शांति पूर्वक प्रदर्शन करें, अगर दुकानों को बंद कराने पहुंचे तो पुलिस सख्ती से पेश आएंगी। पुलिस की सख्ती को देख करणी सेना के कार्यकर्ता रैली निकाल कर व्यापारियों से बंद करने का निवेदन करते दिखे।वहीं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रघु परमार ने बताया की प्रदेश में और इंदौर में पद्मावत फिल्म नहीं लगी है, इस लिए करणी सेना शांति पूर्वक प्रदर्शन करेगी। अगर पद्मावत फिल्म लगाई गई तो उनका प्रदर्शन उग्र रूप ले लेगा। वहीं विरोध को देखते हुए पुलिस ने अब मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस अलग अलग चौराहों पर नजर बनाए है। किसी तरह का उपद्रव न हो इसको देखते हुए पुलिस चौराहे पर तैनात है।