Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा रिश्वत न देने पर कर दिए खाते होल्ड

image

Sep 18, 2018

राजेश यादव : टीकमगढ़ से महज 10 किलो मीटर की दूरी पर स्थित कारी नगर परिषद में उस बक्त बढ़ा भ्रष्टाचार देखने को मिला जब 200 हितग्राही प्रधानमंत्री आबास योजना का लाभ देने के लिये चुने गये थे लेकिन कई हितग्रामी खातों में राषी आने का इंतेजार कर रहे हैं तो कई दूसरी किस्त मांगने बैंकों के चक्कट काट रहे थे। हितग्राहीयों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारीयों द्वारा आबास की पहली किस्त तो जारी कर दी लेकिन कमीषन के चक्कर में दूसरी किस्त पर बैंको में खातों में होल्ड लगा दिया गया। आबास मिलने की खुषी हितग्राहीयों ने अपने कच्चे मकान गिरा दिये और अब वह बिना छत के हो गये हैं। कई हितग्राही तो पहली किस्त मिलने पर निर्माण कार्य कराने के बाद अब दूसरों के घरों में किराये पर रहने को मजबूर हैं। 

हितग्राही नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं और अधीकारी रिष्वत की आस में दूसरी किस्त पर से होल्ड लगाये हुये हैं। वहीं जनप्रतिनिधी भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आबास योजना का लाभ लेने वाले यह सभी हितग्रामी आदीवासी  और दलित वर्ग से आते हैं। चार माह पहले मिली किस्त के बाद जहां इनहें अपना खुद का आषीयाना होने की खुषी नजर आई और अब अपने कच्चे मकानों में रह रहे यह हितग्रामी जहां खातों में राषी आने  का इंतेजार कर रहे हैं तो वहीं अधिकारी रिष्वत आने का इंतेजार कर रहे हैं। हितग्राहीयों की षिकायत के बाद कलेक्टर के आदेष पर जांच कमेटी गठीत की गई है जो पात्र और अपात्र हितग्राहीयों की जांच करेगी। खातों पर से जल्द होल्ड हटाने की बात अधिकारी कह रहे हैं।  

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री आबास की इस योजना के नाम पर नेता मंच पर गुनगान करते नजर आ रहे हैं वहीं अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधी इस योजना पर पलीता लगा रहे हैं। कई हितग्राहीयो को चार माह पहले पहली किष्त मिली और तो कई हितग्राही अब भी पहली किस्त आने का इंतेजार करते नजर आ रहे है। जिससे साफ नजर आता है कि शासकीय योजनायें सिर्फ कागजों में ही नजर आ रही हैं।