Loading...
अभी-अभी:

बर्थडे पार्टी मनाना नीमच के युवाओं को पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

image

May 14, 2020

विकास राव शिंदे : शहर के कुछ नामी युवाओं को 05 से अधिक एकत्र होकर अपने एक साथी का जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। दरअसल, उपनगर बघाना के एक घर में दोस्त की बर्थडे पार्टी की महफ़िल सज रही थी, केक कटने के बाद सभी दोस्त पार्टी का अपने अपने तरीके से आंनद ले रहे थे, लेकिन सूचना मिलने पर इनके रंग में भंग डालने पहुंची। 

बघाना पुलिस ने युवाओं को सिखाया सबक
बघाना पुलिस ने पहले तो इनके पार्टी वाली जगह पर दबिश दी। पुलिस ने इन्हें मौके पर जमकर हड़काया। उसके बाद आरोपियों के हाथों को रस्सी से बांध सबक सिखाने इन युवाओं को पैदल ही थाने ले गयी। पुलिस का ऐसा करना उचित भी था क्योंकि इससे सीख लेना जरूरी भी है कि कानून सभी के लिए एक समान होते है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाने ले जाने के बाद पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने पर धारा 188, 269 व 270 में 06 आरोपी वीरेंद्र पंवार, सुमित राठौर, सुमित शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, सुमित शर्मा व प्रतीक अहीर को गिरफ़्तार किया है। जिन्हें बघाना पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है।