Loading...
अभी-अभी:

अनूपपुरः गरीबों को मिल रहा है सड़ा गला कीड़े लगा हुआ अनाज, गरीबों और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

image

Jan 6, 2020

हेतराम वर्मा - बात कर रहे है खाद्यान की, जो गरीबों के लिए सरकार भेजती है पर गरीबों को मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता देखने की फुरसत किसी को नहीं है और इसका फायदा सोसायटी के संचालक उठा रहे हैं। संचालक गरीबों को सड़ा गला कीड़े लगा हुआ अनाज दे रहे हैं और गरीब इसी खाद्यान को लेने को मजबूर है। वहीं यही खाद्यान स्कूलों को भी मध्यान भोजन के लिए दिया जा रहा है।

सेल्समैन द्वारा दिखाया जाता है पुराना स्टाक

अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद की ग्राम पंचायत गोधन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्स मैन गेंदलाल नापित के द्वारा उपभोक्ताओं को कीड़े लगे चावल एवं का वितरण किया जा रहा है। जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार मिलावटखोरों पर शिकंजा कस रही है, ताकि प्रदेश की जनता स्वस्थ रहे, खुशहाल रहे। वहीं दूसरी ओर मिलावटखोर गरीब एवं मजदूर जनता के साथ धोखा कर प्रदेश सरकार की मुहीम को ठेंगा दिखा रहे हैं। आपको बता दे कि सेल्समैन के द्वारा वितरण किए गए चावल को कल के भविष्य नौनिहाल बच्चों को माध्यान भोजन में परोसा जाता है। राशन लेने के लिए सुबह से शाम तक मशक्क्त करनी पड़ती है और लास्ट में मिलता है कीड़े लगा और घुना राशन। सेल्समैन द्वारा पुराना स्टाक दिखाया जाता है जिससे कई लोग खराब राशन होने के कारण नहीं लेते और हमारे हक का नया आया राशन बाहर सप्लाई कर दिया जाता है।