Jun 7, 2019
रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट के प्रमोदवन वृद्धाश्रम में कथित भूख से हुई रघुनाथ सोनी नाम के वृद्ध की मौत की जांच शुरू हो चुकी है। मामले की जांच करने भोपाल से सतना पहुंचे निःशक्त जनकल्याण विभाग के आयुक्त संदीप रजक ने पूरे मामले की जानकारी ली। दरअसल प्रमोदवन वृद्धाश्रम में रघुनाथ की मौत हुई थी। आश्रम में रह रहे निराश्रित और मृतक की पत्नी का आरोप था कि बीमारी और भूख की बजह से रघुनाथ ने दम तोड़ा था। इस मामले में सतना ज़िला प्रशासन सबालों के घेरे में है।
कथित भूख से वृद्ध की हुई मौत के मामले पर प्रशासन के लोगों ने मामले में पर्दा डालने के लिए बिना पी एम कराए वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया था और मानवता को शर्मशार करते हुए नगर पंचायत के कचरा उठाने वाले टैक्टर से शव को विना मेडिकल परीक्षण कराए दाह संस्कार कर दिया था, इस गंभीर मामले में आयुक्त संदीप रजक ने सतना पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आयुक्त की माने तो जल्द जांच पूरी हो जाएगी,स्थल का निरिक्षण किया जाएगा। आयुक्त ने माना कि मृतक का पीएम न कराकर प्रशासन से बड़ी चूक हुई है वहीं शव को कचरा गाड़ी में ले जाना अमानवीयकृत है।