Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : आबकारी आयुक्त के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने दी दबिश

image

Oct 14, 2019

अज़हर शेख : इंदौर में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ आलोक कुमार खरे के आज 5 ठिकानों पर भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शिकायत मिलने के बाद अल सुबह आलोक कुमार खरे के मध्य प्रदेश के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। 

रायसेन और इंदौर के ठिकानों पर कार्रवाई
यह कार्रवाई छतरपुर भोपाल रायसेन और इंदौर के ठिकानों पर की गई। जहां पर भोपाल की टीम को खरे की पांच ठिकानों पर 21 अलग-अलग संपत्तियों की जानकारी मिली है। वहीं पत्नी बच्चे व घर के अन्य सदस्यों के नाम भी संपत्ति के दस्तावेज टीम को मिले हैं। फिलहाल भोपाल की टीम ने इंदौर में खरे के ऑफिस को भी कागजी कार्रवाई के बाद खोलकर जांच शुरू की है ये कार्यवाही देर रात तक जारी रहेगी।

भोपाल लोकायुक्त ने की कार्यवाही
बेनामी संपत्ति कमाने की शिकायत के बाद भोपाल लोकायुक्त ने ये कार्यवाही की है। वहीं टीम को भोपाल के निवास पर ही खरे कार्यवाही के दौरान मिल गए। इन्दौर में पदस्थ होने के बाद भी आलोक खरे कुछ दिनों से अपने आफिस भी नहीं आ रहे थे। वहीं जून 2018 से इंदौर में सहायक आबकारी के पद पर खरे इन्दौर में पदस्थ थे। वहीं 2014 से 2018 तक खरे भोपाल में पदस्थ थे। इन्दौर के ग्रेन एकजोटिक में मील फ्लेट में ताले लगे होने के चलते लोकायुक्त की टीम ने फ्लेट को भी सील कर दिया है। अब लोकायुक्त की भोपाल टीम जब आलोक खरे को इंदौर लेकर आएगी उसके बाद ही फ्लैट को खोला जाएगा।