Loading...
अभी-अभी:

रेलवे का अंडर ब्रिज बना तालाब, विधायक मौन, सांसद को नहीं है खबर

image

Aug 19, 2019

अशफाक अंसारी : ये तालाब और स्विमिंग पूल जैसा दिखने वाला यह रेल्वे का बनाया हुआ  देहरी गांव का अंडर ब्रिज है। रेलवे द्वारा ये अंडरब्रिज तो बना दिया गया लेकिन बारिश में पानी को रोकने के लिए टीन शेड तक नहीं लगाया गया। जिसके चलते बारिश के मौसम में अंडर ब्रिज पानी से लबालब भर जाता है।उसके बाद भी देहरी सहित दर्जनो गांव के सेकड़ो मजबूर ग्रामीण कई बर्षो से  अपनी जान जोखिम में डालकर कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए रेल्वे लाईन को पार करते हैं। 

चुनाव आए और वोट के लिये सांसद और विधायक ने ग्रामीणो को लुभावने सपने दिखाए और चले गए। रेलवे अंडर ब्रिज झांसी डिवीजन में होने के चलते स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायतें होने के बावजूद भी ग्रामीणों के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका। जबकि देहरी गांव लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। जहां पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष,पूर्व मंडी एवं भाजपा के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को अपना रिश्तेदार बताने वाले मंडी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर जैसे नेता भी मौजूद है लेकिन सिर्फ रिफाइनरी के नाम से राजनीति चमकाने वाले कुछ नेताओ को आखिर ग्रामीणों को होने वाली परेशानियां क्यों नजर नहीं आती है जो अपनी जिंदगी को दाव पर रखकर पानी से भरे अंडर ब्रिज या रेलवे लाइन से गुजरते हैं।