Loading...
अभी-अभी:

पानी के तेज बहाव में फंसा युवक, नदी के आस-पास खड़े युवकों ने रस्सी डालकर किया रेस्क्यू

image

Sep 8, 2018

दिनेश शर्मा : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में देर रात से बारिश जारी है जिससे कई इलाकों में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। तेज बारिश के कारण शनिवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में अजनार नदी उफान पर आ गई है। जिससे सिविल अस्पताल सहित कहीं गांव संपर्क टूट गया। वही पुल के दोनों साइडों पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अजनार नदी के पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए।

पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण नदी को पैदल पार करने की कोशिश कर रहा एक युवक नदी के तेज बहाव में फंस गया जिसे नदी के आस-पास खड़े लोगों ने कड़ी मशक्कत  के बाद रस्सी डालकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। युवक को बाहर निकालने के लिए लोगों ने हाथों से एक दूसरे की चेन बनाएं  लेकिन तेज हवाओं के कारण सफल नहीं हो सके  इसके बाद  लोगों ने रस्सी  और शॉल  की रस्सी बनाकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को तेज बहाव से बाहर निकाला।

वहीं सुठालिया नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित पार्वती नदी के रपटे  पर शनिवार सुबह ग्राम बनिया टोडी  निवासी विनोद पिता पर्वत सिंह एवं विक्की पिता पर्वत सिंह दोनों भाई मोटरसाइकिल से नदी का रास्ता पार कर सुठालिया से ब्यावरा की ओर परीक्षा देने आ रहे थे उसी दौरान नदी के जबरदस्त बहाब में  क्षतिग्रस्त हो रहे रपटे पर उनकी बाइक फिसल गई और बाइक सहित दोनों भाई  नदी में बह गए मौके पर मौजूद बनियाटोडी  ग्राम के रमेश लोधी बिरम सिंह सहित अन्य युवकों ने देखा तो तुरंत रस्सी लेकर नदी में कूद गए और करीब 15 से 20  मिनट की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को बचाया एवं बाइक  को भी सुरक्षित निकाल लिया।

गौरतलब है कि सुठालिया नगर को गुना जिले से जोड़ने के लिए करीब 35 वर्ष पूर्व बना रपटा  जर्जर अवस्था में हो चुका है और उसके ऊपर से आए दिन पार्वती नदी का पानी बहने लगता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है और जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है।