Loading...
अभी-अभी:

मतदाता जागरूकता को लेकर बालाघाट में निकली रैली, 100% मतदान का रखा लक्ष्य

image

Oct 11, 2018

राज बिसेन : बालाघाट में आगामी विधानसभा चुनाव में 100% मतदान का लक्ष्य लेकर चल रहे जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयमसेवी संगठन, समाजसेवी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए । रैली में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने वाली तख्तियां लगाई गई एवं गीतों का प्रसारण किया गया । रैली उत्कृष्ट स्कूल मैदान से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल मैदान पहुंची जहां लोगों ने हाथ में मोमबती जलाकर बालाघाट जिले का नक्शा प्रदर्शित किया। 

इसके पूर्व सर्किट हाउस के सामने जयस्तम्भ चौक तक रंगोली सजाई गई जिसमें मतदाता जागरूकता के अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या रोकने, पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और अन्य विषय शामिल थे । लगभग 200 मीटर तक कुल 1025 रंगोली सजाई गई जिसके लिए दी हजार छात्र छात्राओं ने तपती धूप में कड़ी मेहनत की। जिला निर्वाचन अधिकारी डी-वी.सिंह ने बताया कि इतने बड़े स्तर का कार्यक्रम सिर्फ बालाघाट में आयोजित किया गया है जिसमें ऐसे युवा छात्र छात्राएं शामिल हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना है हमारा फोकस युवा मतदाताओं पर अधिक है।