Loading...
अभी-अभी:

कल सुबह 4 बजे से एमएलबी कॉलेज के आसपास के सभी रास्ते होंगे बंद, 15 स्थानों पर डिस्प्ले होगा रिजल्ट

image

May 22, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुरुवार तड़के करीब 4 बजे से एमएलबी कॉलेज के आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। विशेषतौर पर सनातन धर्म मंदिर रोड, मेडिकल चौराहा और चेतकपुरी से जीवाजी क्लब की ओर जाने वाले रास्ते पर आम यातायात बंद रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से एमएलबी कॉलेज में भारी तादात में पुलिस बल तैनात होने के बाद बाहर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल मौजूद रहेगा। इसके साथ ही मतगणना के परिणाम सुविधा पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप के अलावा ग्वालियर शहर में 15 स्थानों पर छोटी-बड़ी स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे।

15 स्थानों पर राउंडवार रिजल्ट डिस्प्ले होगा
पोर्टल और एप की टेस्टिंग बुधवार को की गई। एक्सपर्ट की टीम ने प्रत्याशियों को मिले काल्पनिक वोट राउंड वार पोर्टल पर फीड किए है। शहर में जिन 15 स्थानों पर राउंडवार रिजल्ट डिस्प्ले किया जाएगा, उनमें स्मार्ट सिटी के तहत लगे 10 वीएमएस (वैरिएबल मैसेज साइनेज) भी शामिल हैं। एमएलबी कॉलेज के आसपास भी 2 स्थानों पर रिजल्ट डिस्प्ले होगा। सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए results.eci.gov.in लिंक को ओपन करना होगा। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर के गोले का मंदिर, स्टेशन, स्काउट एंड गाइड, सिटी सेंटर, पाताली हनुमान, मानसिंह चौराहा, इंदरगंज, फूलबाग, उरवाई गेट, गश्त का ताजिया पर वीएमएस लगे हैं। इन्हें एनआईसी से मिलने वाली राउंड वार जानकारी से सीधे लिंक किया जाएगा। विधानसभा की तरह इन पर रिजल्ट देखा जा सकेगा। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने इस बार मतगणना में एक बड़ी राहत दी है। इस बार अगर मतगणना शुरू होने के बाद ऐसी मशीनें और मिलतीं हैं, जिनमें पीठासीन अधिकारी मॉक पोल जोड़कर क्लियर करना भूल गए हैं, तो ऐसी मशीनों के लिए परमिशन नहीं लेना होगी। ऐसी मशीनों के वीवीपैट पर्ची मिलान खुद ही रिटर्निंग ऑफिसर कर सकेंगे। अभी तक निर्वाचन आयोग से परमिशन लेना होती थी और इसके लिए करीब दो घंटे का समय लग जाता था। अब यह समय बचेगा और तत्काल ही वीवीपैट पर्ची मिलान का काम शुरू हो जाएगा। जिसका फायदा ग्वालियर लोकसभा चुनाव की मतगणना में मिलेगा, क्योंकि वोंटिग के दौरान ग्वालियर जिले में 6 मशीनें ऐसी निकलीं हैं। जिनमें पीठासीन अधिकारियों ने मॉक पोल क्लियर नहीं किए है। इनकी रिपोर्ट तत्काल चुनाव आयोग को भेजी गई और मॉक पोल क्लियरेंस के लिए अनुमति ली गई। 

रिटर्निंग ऑफिसर को आयोग से नहीं लेना होगी कोई परमिशन
इन मशीनों की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन अब मतगणना के दौरान अगर ऐसी और मशीनें निकलतीं हैं तो रिटर्निंग ऑफिसर को आयोग से कोई परमिशन नहीं लेना होगी। इसके साथ ही आज अंतिम बार जिला निर्वाचन आधिकारी ने आबर्जर की मौजूदगी में मतगणना के लिए बड़ी संख्या में मतगणना अमले को तैनात कर दिया है। साथ ही मतगणना में लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंतिम बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है।