Loading...
अभी-अभी:

111 करोड़ की सड़क 111 दिन भी नहीं चली, घटिया सामग्री से निर्मित सड़क गड्ढों में तब्दील

image

Nov 18, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : 111 करोड़ की लागत से बनी मझगवाँ से चित्रकूट तक 35 किलोमीटर की सड़क 111 दिन भी नहीं चली बल्कि घटिया सामग्री से निर्मित सड़क 100 दिन में ही उखड़ गई और गड्ढों में तब्दील हो गई। वैसे तो सतना से चित्रकूट तक 78 किलोमीटर की सड़क बनाने में दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को 10 साल लग गए और 2 कंपनियों ने सिर्फ 40 किलोमीटर तक सड़क 10 साल में बनाकर तैयार किया। बता दें कि, इसके बाद तीसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 111 करोड़ की लागत से 38 किलोमीटर मझगवाँ से चित्रकूट तक सड़क बनाया, लेकिन घटिया सामग्री व ठेकेदार से कमीशन खोरी के बाद बानी मानक विहीन सड़क 111 दिन भी नहीं चली और 100 दिन में ही खस्ताहाल हो गई।

चित्रकूट की बगदरा घाटी में जगह-जगह सड़क धंस गई है, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चित्रकूट की सड़क में 10 साल पहले भी गड्ढे थे और सड़क बनने के बाद भी गड्ढे हैं कुल मिलाकर आम जनता से मिलने वाला भारी भरकम टैक्स भ्रष्टाचारियों के जेब में जा रहा है बल्कि टैक्स की एवज में जनता को सिर्फ गड्ढे ही नसीब हो रहे हैं।