Loading...
अभी-अभी:

सागर : बालाजी मंदिर परिसर में 14 नवंबर से होगा संतों का समागम, देश के ख्याति प्राप्त संतों का लगेगा जमावड़ा

image

Nov 12, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर के बालाजी मंदिर परिसर में 14 नवंबर से संतों का समागम होने जा रहा है जिसकी तैयारी बालाजी परिसर में जोर शोर से चल रही है। 15 एकड़ में फैले मंदिर परिसर में देश के ख्याति प्राप्त संतों का जमावड़ा रहेगा। ये संतों का समागम 14 तारीख से 20 नवंबर तक रहेगा। इस समागम में जगद्गुरू दुवार्चयर मलुकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी के सानिध्य में किया जायेगा। जिसमें पूरे भारतवर्ष के सभी तीर्थों क्षेत्रों के हजारों साधु संत एक मंच पर और एक समय एक स्थान पर उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

सागर के बालाजी मंदिर परिसर में 14 से 20 नवंबर तक चलने वाले विशाल संत समागम में लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मंदिर परिसर में एक अस्थायी पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से कम से कम 150 से 200 पुलिस जवान तैनात किया जा रहे हैं। इस भव्य संत समागम को देखते हुये देश प्रदेश से कई वी आई पी और राजनेताओं की संभावनाओ को देखते हुये पुलिस प्रशासन मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरस्त कर ली हैं।