Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः ताप्ती नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

image

Nov 13, 2019

विजय प्रजापति - आठनेर स्थित ताप्ती नदी के तट पर मेले का आयोजन कई वर्षों से किया जाता है। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु मां ताप्ती नदी में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पापों को दूर करने और मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना भी करते हैं।  विशेष तौर पर यह देखा गया है कि ताप्ती नदी के तट पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने हनुमान मंदिर परिसर में समाजसेवी विकेश मालवीय द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

21 वर्षों से लगातार किया जा रहा है विशाल भंडारा, होता है मेले का आयोजन

बताया जाता है कि यह भंडारे का आयोजन लगातार 21 वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष 10 से 12 क्विंटल की भोजन प्रसादी बनाकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पेट भर भोजन करवाया जाता है। भंडारे में पहुंचे नगर परिषद आठनेर के अध्यक्ष सूरज राठौड़ ने बताया कि यह भंडारा जिसमें आसपास के गांवों सहित पूरे जिले के लोग आकर प्रसाद ग्रहण करते है  और मेले का आनंद उठाते हैं। बैतूल जिला चूंकि मां ताप्ती का उद्गम स्थल है, इसलिये इसे देखने दूर-दूर से लोग यहाँ आकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं।