Loading...
अभी-अभी:

एससी एसटी एक्ट के विरोध में भोपाल में सुबह से मची गहमागहमी

image

Sep 6, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : एससी एसटी एक्ट के विरोध को लेकर भोपाल में सुबह से ही गहमा गहमी देखी जाने लगी है और सवर्ण समाज के लोग सड़को पर उतरने लगे है भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे पर सवर्ण समाज के लोग उतर चुके है और सरकार का विरोध कर रहे है। 

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पूरी तरह से तैनात हो चुकी है सवर्ण समाज के लोगो का कहना है की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार जाति के आधार पर आरक्षण देती आई है मगर अब नही होगा। दोनो सरकारों के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सरकारों को और उनके प्रतिनिधियों को चूडियां भेट करने की बात कही है सरकारों को चूड़ियां दिखाते हुये प्रदर्शन कर रहे है।

वही पुलिस का कहना है की भारत मे सभी लोग अपनी मांग रखने के लिए स्वतंत्र है मगर अगर कोई लॉ ऑर्डर को तोड़ता है तो उस पर कड़ी कार्रावाई की जाएगी। मगर कही ना कही 144 धारा का उलघंन होते देखा जा रहा है क्योंकी भोपाल में 144 धारा लगा दी गई है औऱ ऐसे मे कोई भी व्यक्ति या संगठन प्रदर्शन नही कर सकता है औऱ ना ही रैली निकाल सकता है मगर यहां पुलिस के सामने ही प्रदर्शन किया जा रहा है और पुलिस है की मूक दर्शक बनी देख रही है और पुलिस सायद बड़े हादसे का वेट कर रही है।