Loading...
अभी-अभी:

सिक्योरिटी सुपरवाईजर ने की आत्महत्या करने की कोशिश, मेडिकल ​परिसर में खाया ज़हर

image

Nov 16, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में निजी कंपनी के पूर्व सिक्योरिटी सुपरवाईजर ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जहर खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे मेडिकल अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुयी है। मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाईजर के तौर पर काम करने वाले सोमनाथ शर्मा को किसी वजह से कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। जिससे वह काफ़ी परेशान था। 

मेडिकल परिसर में ही खाया जहर
सोमनाथ के परिजनों ने बताया कि शनिवार को कम्पनी के अधिकारियों ने सोमनाथ को वापस नौकरी पर रखने के लिये मेडिकल अस्पताल बुलाया था। सोमनाथ ने कंपनी के अधिकारियो से बात की और इसके बाद उसने मेडिकल परिसर में ही जहर खा लिया। जहर खाने के बाद कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे देख कर उसे आईसीयू में दाखिल किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है। 

परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी सोमनाथ को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे और उसे नौकरी से भी निकाल दिया था। अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से ही सोमनाथ ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। परिजनो ने उन अधिकारियो के नाम भी बताये है जो कि सोमनाथ को प्रताड़ित करते थे। ईधर गढा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।