Loading...
अभी-अभी:

सिवनी जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, यूपी के मजदूरों को बसों से भेजा, कान्हीवाडा में फंसे थे मजदूर

image

May 14, 2020

केवलारी(सिवनी)- इस समय देश में लॉक डाउन के दौरान मजदूरों का  शहरों से अपने गांवों की ओर पैदल मार्च कि हृदय विदारक कहानियां और तस्वीरें छाई हुई हैं लेकिन सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा से आई यह तस्वीरें दिल को सुकून देने वाली है। 14 मई की देर रात्रि जिला प्रशासन द्वारा केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कान्हीवाड़ा मुख्यालय में लॉक ड़ाउन के पहले से आये शाहजहांपुर यूपी के मजदूरों व फेरी लगाकर सामान बेचने वाले गरीबों को लग्जरी बस से यूपी बॉर्डर तक पहुंचाया गया। 

जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता
कुछ दिन पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नायब तहसीलदार को इन मजदूरों के हालात से अवगत कराया गया था जिसके उपरांत जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इनकी पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद स्वास्थ्य अमले द्वारा स्क्रीनिंग की गई। सभी का स्वास्थ्य सामान्य होने के उपरांत इन्हें देर रात्रि हनुमना यूपी बॉर्डर तक छोड़ने के लिए लग्जरी बस से रवाना किया गया। सिवनी जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मिले इस सहयोग से परेशान मजदूरों के चेहरे खिल उठे।