Loading...
अभी-अभी:

गेहूं खरीदी केन्द्र पर किसानों ने किया हंगामा, चार दिन से तौल का इंतजार कर रहे थे किसान

image

May 14, 2020

दिनेश शर्मा : अपनी उपज लेकर गेहूं खरीदी केन्द्र आंदलहेड़ा पहुंचे किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब चार दिन से तौल का इंतजार कर रहे किसानों को छो़डकर एक अलग से आए ट्रक के गेहूं का तौल शुरू करवा दिया। इसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया। जानकारी लगने पर नरसिंहग़ढ तहसीलदार माैके पर पहुंचे तो ट्रक का चालक, हम्माल भाग ख़डे हुए। उन्होंने लाइन में लगे किसानों को पर्चियां बांटी व नए सिरे से तौल शुरू करवाया। 

4 दिनाें से उपज के तौलने का इंतजार कर रहे थे किसान
बता दें कि, नरसिंहगढ़ तहसील के इस केन्द्र पर कई किसान पिछले करीब 4 दिनाें से उपज के तौलने का इंतजार कर रहे थे। वह अपने ट्रैक्टरों को लाइन में लगाकर अपना नंबर आने का पिछले चार दिनों से इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी गेहूं से भरा एक ट्रक केन्द्र पर पहुंचा और किसानों के ट्रैक्टरों की उपज को छो़डते हुए ट्रक के गेहूं को तौलना शुरू कर दिया। इस बात पर किसानों ने आपत्ति ली, लेकिन केन्द्र प्रभारी ने किसानों की बात मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी कलेक्टर एवं नरसिंहगढ़ तहसीलदार को दी। जानकारी मिलने पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार राजन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर ट्रक के तौल में लगेे कुछ मजदूर एवं ट्रक चालक भाग गए। इसके बाद तहसीलदार ने किसानों का तौल शुरू करवाया। 

तहसीलदार ने बंटवाई पर्चियां, दो कांटे बढ़ाए
किसानों का आक्रोश देखने के साथ ही तहसीलदार ने उनका गुस्सा शांत करने एवं विधिवत रूप से उपज का तौल हो सके इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के ट्रैक्टरों के लिए क्रमबद्ध तरीके से पर्चियां प्रदान की। उन्होंने 96 ट्रैक्टरों को पर्चियां देते हुए कहा कि आपकी उपज इस क्रम में यहां अनिवार्य रूप से तौली जाएगी। इसके अलावा तौल जल्दी हो इसको देखते हुए कांटों की संख्या भी दो ब़ढाकर चार करवाई गई। ताकि किसान परेशान न हों।

तहसीलदार के मौके पर पहुंचते ही सैल्समेन गायब
तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के साथ ही मौके से सैल्समेन चले गए। उन्होंने तहसीलदार राजन शर्मा को बताया कि कलेक्टर साहब ने एक जानकारी मांगी है, मुझे वह जानकारी बनाना है। इसलिए पहले जानकारी बनाकर देता हूं। फिर आ रहा हूं यह बोलकर वह मौके से चले गए। कुछ समय तक तहसीलदार ने उनका इंतजार भी किया, लेकिन वह वापस नहीं पहुंचे थे।