Loading...
अभी-अभी:

सांसद शंकर लालवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने की करी अपील...

image

Oct 9, 2019

दीपिका अग्रवाल : स्वच्छता अभियान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का अभियान चलाया है। इसी से प्रेरित होकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी दशहरे मिलन समारोह के मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने की अपील की है। यहीं नहीं सांसद ने मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं और सामाजिक,धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों को कागज और कपड़े की थैलियों का विक्रय भी किया।

बता दें कि सांसद शंकर लालवानी ने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अपने निवास पर शुभकामनाएं देने आए अतिथियों को प्लास्टिक का प्रयोग त्यागने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि लगभग 3 हजार कपडे की थेलियाँ गरीब बस्तियों में बांटी जाएगी ताकि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के सबसे स्वछ्तम शहर के खिताब को पाने में हेट्रिक मार चूका इंदौर शहर सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ने में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।