Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः अवैध शराब का परिवहन करते मोटर सायकल चोर पुलिस की हिरासत में

image

Oct 9, 2019

भूपेंद्र सेन - पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना बडवाह के अंतर्गत अवैध शराब परिवहन व विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बड़ी कार्यवाही की है। जिनके द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही इसी माह की 7 तारीख को मुखबिर की सूचना उप निरीक्षक दीपक यादव को मिलने के बाद की गई। मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति सिद्धवरकूट रोड पर काले रंग की बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल में दो प्लास्टिक की केनो में अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब का परिवहन कर रहे थे। जयंती माता रोड स्थित चौडापाट सिद्धवरकूट रोड पर पुलिस ने नाका बंदी कर उक्त वाहन को वाहन चालक का नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अजय पिता नरसिह भील उम्र 21 वर्ष निवासी रावत पलासिया एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरी पिता नानकिया भील उम्र 23 वर्ष निवासी रावत पलासिया के होना बताया। वाहन पर दो प्लास्टिक की केनो में कुल 70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। जिसकी करीब कीमत पुलिस ने 3 हजार 500 रुपये बताई।

आरोपी अवैध शराब परिवहन के लिए चोरी की मोटर सायकलों का करता था इस्तेमाल

इस दौरान बड़वाह पुलिस ने चोरी की करीब 13 दो पहिया वाहन भी जब्त किए। जिनकी अनुमाति कीमत 4 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से आरोपी अजय व हरी के कब्जे से वाहन जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी अजय व हरी से पूछताछ करने पर अजय ने बताया कि वह और उसके पिता नरसिंह अवैध शराब परिवहन के लिए चोरी की मोटर सायकलों का इस्तेमाल करते थे। जो कि अजय व नरसिंह दोनों चुराकर लाते थे। इस वाहन चोरी में अजय ने कस्बा बङवाह से तीन मोटर सायकल चोरी करना कबूला किया। वहीं अजय के पिता द्वारा भी चोरी कर छिपाकर रखी मोटर सायकले कुल 13 मोटर सायकलें जब्त की। प्रकरण में फरार आरोपी नरसिंह की तलाश जारी है।